Thursday, May 16, 2024

Mitti de tibbe song : kaka

 मिट्टी दे टिब्बे : गाँव की खुशबू , इश्क के जज़्बात और मिट्टी दे टिब्बे  

गाना : मिट्टी दे टिब्बे 

गायक : काका

गीतकार : काका

संगीतकार : काका

Mitti de Tibbe



'मिट्टी दे टिब्बे' पंजाबी पॉप सिंगर काका के द्वारा गाया गया नया गाना है । अपनी गाड़ी में एक दिन पंजाबी पॉप म्यूजिक की प्लेलिस्ट सुनते हुए अचानक यह गाना बज उठा । मध्यम सी बीट के साथ यह गाना स्टार्ट हुआ और मैं भी गाना सुनने लगा । मिट्टी दे टिब्बे दे सज्जे पासे ... काका की आवाज गाड़ी में गूंजने लगी । मुझे लगा जैसे कोई इश्क में डूबा हुआ आदमी मेरे पास आ बैठा है और मुझे यह गाना सुना रहा है । 

एक के बाद एक गीत की पंक्तियाँ कानों में उतरती चली गई । कोई भी पंक्ति दोबारा नहीं गाई गयी । जब तक दिमाग इस तरफ सक्रिय हुआ तब तक एक माहौल बन चुका था और मुझे ऐसा लगा जैसे मैं काके के साथ मिट्टी के टिब्बे पर बैठ कर यह गाना सुन रहा हूँ । पूरा गाना सुनने के बाद एक मुद्दत के बाद मैंने गाना फिर से सुना । अब की बार दिमाग के साथ दिल भी गाना सुन रहा था । पहले से ज्यादा आनंद आया ।

किसी गाने में किसी श्रोता को आखिर क्या चाहिए ? मेरे ख्याल से यह सुनने वाले के अलग-अलग मूढ़ पर निर्भर करता है । 

अगर आप किसी गाने में सुकून  ढूँढना चाहते हैं तो वह इस गाने में मौजूद है । 

अगर आप एक मधुर संगीत सुनना चाहते हैं तो वह इसमें मौजूद है । एक अरसे के बाद राइफला, दुनाली, दारू,जिप्सी, पैग-शेग की महिमा मंडन से हटकर कोई पंजाबी गाना सुनने को मिला है जिससे पंजाब की सौंधी मिट्टी की खुशबू आती है जैसी कभी पुराने जमाने में आशा सिंह मस्ताना के गानों में आती थी । 

'काली तेरी गुत ते प्रांदा तेरा लाल नी, रूप दिये रानिए तू प्रांदे नु संभाल नी...' 

मेरे ख्याल से आपको याद आ गया होगा । अब काके के गाने पर आते हैं । इस गाने की बहुत सी पंक्तियाँ हैं जो हमें पंजाब के उस ग्रामीण परिवेश में ले जाती है जिससे शायद वहाँ के लोग ही दूर होने लग गए हैं । 

'तू मेरे रस्ते नु तकदी ही रह गई, उब्बल के  चा तेरी चूल्हे च पाई गई ।

मेरा पता तेरी सहेली नु पता ए, तू तां कमलिए नी तकदी ही रह गई ।।

मिट्टी दे टिब्बे दे सज्जे पासे
टिब्बे नालो नाल नी
विच चरांडा दे भेड़ा जो चारे
बाबे तों पूछी मेरा हाल नी

सड़क वल्लीं तेरे कमरे दी खिड़की दी
तख्ती ते लिखेया ऐ ना मेरा
घोड़ी वेचि जिथे चाचे तेरे ने
ओही ऐ जाने ग्राम मेरा

कारखाने वाले मोड दे कोले

तांगा उडीके तू बोहड़ दे कोले

आजा कदे मेरी घोड़ी ते बह जा
प्यार नाल गल्ल प्यार दी कह जा

नींद ते चैन तां
पहला ही तू ले गई
जान ही रेहँदी ऐ आ वि तू लैजा

अखां विचो किन्ना बोलदी ऐ
चेहरे मेरे चो की टोहलदी ऐ
मेरे विचो तेनु ऐसा की दिखेया
के बाकी ऐने दिल रोलदी ऐ

बालण लेओनी ऐ जंगल चो आथण नु
नाल पक्की इक रखदी ऐ साथण नु
किक्कर दी टाहणी नु माण जा हुँदा ऐ
मोती दंदा नाल छुनी ऐ दातण नु

लक्क तेरे उत्ते जचदे बड़े
नेहरो दो भरदी पित्तल दे घड़े
शहरों पता कर के सेहरे दी कीमत
तेरे पीछे किन्ने फिरदे छडे

तूं तां चौबारे चो पर्दा हटाके

चोरी चोरी मेनू देखदी ऐ

यार मित्तर एक मेरे दा कहणा ऐ
नैणा नाल दिल छेकदी ऐ

अगले महीने मंदिर ते मेला ऐ
मेले दे दिन तेरा यार वि वेहला ऐ
गानी निशानी तेनु लैके देनी ऐ
अल्ले पल्ले मेरे चार कु धेला ऐ

देर क्यों लौनी ऐ जुगत लड़ा ले
मेनू सब्र नी तू काहली मचा ले
बुआ जा मास्सी जा चाची नु कहके
घर तेरे मेरी तू गल्ल चला ले

लिप्प के घर साढ़ा ननद तेरी ने
कंध उत्ते तेरा चेहरा बणाता
चेहरे दे नाल कोई काला जेहा वाह के
ओदे मथे उत्ते सहरा सजाता

पता लग्गा तेनु शौंक फुल्लां दा
फुल्लां दा राजा गुलाब ही ऐ
चार बीघे विच खुशबू उगौनि
हाले काके दा खाब ही ऐ

डोलां ते घुमदी दे साहां च घुल के
खुशबोआं खुश होण गिया
उड दा दुप्पट्टा देख के तेरा
कोयलां वि गाने गौण गिया

No comments:

Post a Comment

Sholay: The Making of Classic : Anupama Chopra

Book : Sholay - The Making of Classic Written by: Anupma Chopra Publication : Penguin Random House Books, India Price : 299/- Pages : 194 IS...